मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में जिले से 60 मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र के चयन की प्रक्रिया पूरी

 

आगर-मालवा/मुख्यमंत्री यूथ प्रोफेशनल्स फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत मध्यप्रदेश में शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में आगर-मालवा जिले से 60 इंटर्स (मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र) के चयन की प्रक्रिया पूरी कि गई । 18 से 29 वर्ष की आयु समूह के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले आगर-मालवा जिले के 150 प्रतिभागियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया गया जिनकी चयन प्रक्रिया 4 से 9 जनवरी के बीच हुई। आगर मालवा के चारों विकासखंडो में से 15 – 15 युवा (कुल 60) इंटर्स का चयन नेहरु महाविद्यालय एवं जिला पंचायत सभा कक्ष पर आयोजित साक्षात्कार के आधार पर किया गया। चयन समिति की अध्यक्षता एडीएम रवि कुमार सिंह द्वारा की गई । शासन द्वारा चयन समिति में सीएम फेलो एवं रिसर्च एसोसिएट शुभम भावसार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष एस.के. एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शक्ति राउत शामिल है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वन एवं उनसे जुड़ी समस्याओं समझने का अवसर मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को 8 हजार रुपये प्रति माह का स्टायपेंड दिया जाएगा। जिसकी अवधि छः माह तक की रहेगी। साक्षात्कार के लिए डी.एन.सी.सी. जिनमे जीतेन्द्र बेगाना तथा हेमंत शर्मा के द्वारा अभ्यार्थियों को सूचित एवं संपर्क किया गया थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रोजगार दिवस के अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई     |     खाद्य सुरक्षा विभाग ने कि कार्यवाही,होटल और दुग्ध डेरी से लिए नमूने     |     त्योहारों के चलते बड़ोद मे शांति समिति की बैठक आयोजित।     |     क्षमा देने के लिए वीर बनना पड़ता है जैन समाज ने सामुहिक क्षमापना की     |     शुभ मुहूर्त में विराजे गजानन।     |     वार्ड बॉय ने की लिपिक के साथ मारपीट , पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज     |     दिव्यांग दयाराम को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की     |     पिपलोन -तनोड़िया पुलिस ने की शांति समिति की बैठक आयोजित     |     कुंडालिया बांध को लेकर आवश्यक सुचना      |     डेंगू ने दि दस्तक      |    

Agar Live
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088